ताजा खबर

रायपुर में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बाजारों को पूरे समय खोलने पर विचार
19-Aug-2020 4:48 PM
रायपुर में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बाजारों को पूरे समय खोलने पर विचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त।
रायपुर में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी के बावजूद लॉकडाउन नहीं लगेगा। अलबत्ता, बाजारों को पूरे समय खोलने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। यह जानकारी प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी।
 
श्री चौबे ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक ली थी। इसमें कलेक्टर के अलावा स्वास्थ्य और नगर निगम के अफसर भी थे। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कोरोना रोकथाम के लिए सुझाव भी लिए।

उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि लॉकडाउन लगाने का विचार नहीं है। बाजारों को पूरे समय खोलने पर विचार हो रहा है। इसको लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। 


अन्य पोस्ट