ताजा खबर

देश में 24 घंटे में करीब 58 हजार केस, कोरोना मौतें 50 हजार,
17-Aug-2020 10:08 AM
देश में 24 घंटे में करीब 58 हजार केस, कोरोना मौतें 50 हजार,

कुल संक्रमित 26 लाख के पार


देश में कुल कोरोना संमितों की संख्या 26,47,664 हो गई है। इसमें 6,76,900 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 19,19,843 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 50,921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में हर दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले आ रहे और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57,982 नए केस सामने आए है और 941 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना संमितों की संख्या 26,47,664 हो गई है। इसमें 6,76,900 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 19,19,843 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 50,921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,95,865 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,58,395 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,17,123 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 20,037 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,38,055 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 54,019 सक्रिय केस हैं और 2,78,270 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,766 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,89,829 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 85,945 मामले सक्रिय हैं और 2,01,234 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,650 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,26,966 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 81,510 केस सक्रिय हैं और 1,41,491 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 3,956 लोगों की जान जा चुकी है।

देश की उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 1,54,418 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 51,537 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,00,432 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2,449 लोगों की मौत हो चुकी है।(नवजीवन) 


अन्य पोस्ट