ताजा खबर

अब विदेशों से परियां लाने में लगे सोनू सूद
14-Aug-2020 2:19 PM
अब विदेशों से परियां लाने में लगे सोनू सूद

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क

फिल्म अभिनेता सोनू सूद लगातार दसियों हजार मजदूरों को मुंबई से ट्रेन, बस, और प्लेन से उनके घर भेजने को लेकर मशहूर हुए, और फिर उन्हें देश भर से तरह-तरह की और मदद की अपील आने लगी। उन्होंने देश भर में लोगों के घर आने का इंतजाम किया, किसी का मकान बनवाया, कई लोगों के बड़े ऑपरेशन करवाए। उन्होंने सैकड़ों हिंदुस्तानी छात्र-छात्राओं को दूसरे देशों से वापिस घर लाने प्लेन का इंतजाम किया। और यह वन मैन आर्मी थक ही नहीं रही है। अभी फिलीपींस से कल किसी ने ट्वीट करके बच्चियों की तस्वीरें पोस्ट की कि वहां पर कई  ऐसी बच्चियां हैं जिन्हें तुरंत हिंदुस्तान में लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है। अगर इनके वहां आने का इंतजाम नहीं हो पाया तो ये जिंदा नहीं रह पाएंगी। इस पर सोनू सूद ने कल के कल ट्विटर पर जवाब दिया कि दो दिनों के भीतर इन्हें हिंदुस्तान ले आएंगे। इन 39 परियों से कहो कि सामान बांधकर तैयार रहें। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : सोनू सूद की मदद से बिस्तर पर पड़ी लड़की दोबारा चलने लगी


अन्य पोस्ट