ताजा खबर
राहत इंदौरी कोरोना से गुजर गए
11-Aug-2020 5:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
देश के एक मशहूर शायर राहत इंदौरी की आज इंदौर में कोरोना के बाद मौत हो गई। उन्होंने आज सुबह ही खुद ही ट्विटर पर यह जानकारी पोस्ट की थी। पिछले दो दिनों से वे अस्पताल में थे और आज उनकी ट्वीट के कुछ घंटों के भीतर ही उनके गुजरने की खबर आई है।
अगर खिलाफ हैं, होने दो, जान थोड़ी है
ये सब धुँआ है, कोई आसमान थोड़ी है
लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है
मैं जानता हूँ कि दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है
हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुंह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है
जो आज साहिब-इ-मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं जाती मकान थोड़ी है
सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



