ताजा खबर

दुनिया में कोरोनाग्रस्त दो करोड़ पार,
10-Aug-2020 9:19 AM
दुनिया में कोरोनाग्रस्त दो करोड़ पार,

भारत में 22 लाख से ज्यादा

कैच ब्यूरो

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है. न्यूजीलैंड समेत दुनिया के दर्जनभर से ज्यादा देश भले ही कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से बाहर निकल चुके हों लेकिन भारत समेत दुनिया के सौ से ज्यादा देशों में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से दो दर्जन से ज्यादा देश ऐसे हैं जहां हर दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं इनमें भारत समेत तीन देशों में हर दिन 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.

फिलहाल सबसे खराब हालात भारत के हैं जहां दर दिन 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए रहे हैं और कई सौ लोगों की मौत हो रही है. पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ के पार पहुंच गई है. पूरी दुनिया में अब तक दो करोड़ 22 हजार 265 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से सात लाख 33 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक करोड़ 28 लाख 97 हजार 799 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी 63 लाख 90 हजार 495 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. कोरोना की भयावहता को पिछले चौबीस घंटों के दौरान आए नए मामलों से समझा जा सकता है.

बीते 24 घंटों में दुनियाभर में कुल दो लाख 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका (America) में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 लाख 99 हजार 444 हो गई है. यहां अब तक एक लाख 65 हजार 617 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 26 लाख 64 हजार 701 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. अमेरिका में कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या 23 लाख 69 हजार 126 है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान अमेरिका में 47,849 नए मामले सामने आए हैं और 534 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. ब्राजील (Brazil) में अब तक 30 लाख 35 हजार 582 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं. इनमें से एक लाख एक हजार 136 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 21 लाख 18 हजार 460 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. ब्राजील में अभी भी 8 लाख 15 हजार 986 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 22 हजार 213 नए मामले सामने आए हैं और 593 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील के बाद भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. भारत (India) में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 22 लाख 14 हजार 137 हो गई है. यहां अब तक 44,466 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं 15 लाख 34 हजार 278 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि भारत में अभी भी 6 लाख 35 हजार 393 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 62 हजार 117 नए मामले सामने आए हैं और 1,013 लोगों की मौत हुई है. भारत के बाद रूस (Russia) में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. रूस में अब तक आठ लाख 87 हजार 536 नए मामले सामने आए हैं और 14,931 लोगों की मौत हो चुकी है.

इनमें से छह लाख 93 हजार 422 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी एक लाख 79 हजार 183 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान 5,189 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हुई है.(catch)


अन्य पोस्ट