ताजा खबर

रात 9 तक 285 पॉजिटिव, सर्वाधिक 101 रायपुर में
09-Aug-2020 9:36 PM
रात 9 तक 285 पॉजिटिव, सर्वाधिक 101 रायपुर में

6 मौतें भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त।
प्रदेश में आज रात 9 बजे तक 285 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 101, दुर्ग 37, बिलासपुर 30, कांकेर 24, बलौदाबाजार 18, बलरामपुर 11, रायगढ़ व बस्तर 9-9, सरगुजा 7, राजनांदगांव व कोरबा 6-6, कोंडागांव 5, जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा 3-3, बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर 2-2, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले हैं।

आज प्रदेश में कोरोना से कुल 6 मौतें हुई हैं।

इसके पहले शाम 7 बजे हमने उस वक्त के आंकड़े पोस्ट किए थे। जो इस प्रकार थे- राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 112 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए हैं। इनमें से 34 रायपुर जिले के, 28 दुर्ग, 26 बिलासपुर, 8 बलौदाबाजार, 4 सरगुजा, 3 मुंगेली, 2-2 बालोद और जशपुर, और 1-1 पॉजिटिव राजनांदगांव, बेमेतरा, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, से मिले हैं। 

 


अन्य पोस्ट