ताजा खबर
दूसरे सभी लोगों के कोरोना टेस्ट
कोझिकोड विमान हादसे के शिकार 18 लोगों में से एक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। सीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक 18 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे जिनमें से आठ के नतीजे आ गए है। इसमें एक पॉज़िटिव पाए गए हैं और एक के पॉज़िटिव होने का संदेह है। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच पूरी होने के बाद हम दूसरे सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करवाएँगे।" केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि हादसे में मारे गए 18 लोगों में से सात महिलाएं। सात पुरुष और चार बच्चे हैं। ये विमान दुबई से आ रहा था। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 190 लोग सवार थे। यात्रियों में 10 बच्चे और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे। विमान में सवार यात्रियों में से क़रीब 26 यात्री ऐसे थे जिनकी नौकरी चली गई थी और क़रीब 28 ऐसे थे जिनका वीज़ा एक्सपायर हो गया था। इसके अलावा क़रीब 54 ऐसे लोग थे जो घूमने के लिए दुबई गए थे लेकिन कोविड महामारी के कारण वहां फंस गए थे। साथ ही 6 वो लोग थे जो मेडिकल कारणों से भारत आ रहे थे और तीन शादी के लिए आ रहे थे।सीएम ने मारे गए सभी लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को कोझीकोड विमान हादसे के बाद शनिवार को देश में एक और विमान हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, रांची से मुंबई जा रहे एयर एशिया विमान से टेक-ऑफ के दौरान पक्षी टकरा गया। हादसा टलने के बाद एयर एशिया के पायलट और विमानन विभाग की अधिकारियों ने राहत की सांस ही। जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस मामले में एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट ( i5-632 ) रांची एयरपोर्ट पर टेकऑफ के वक्त पक्षी से टकरा गई। लेकिन किसी तरह का हादसा नहीं हुआ। विमान में सवार सभी सवारी सुरक्षित हैं।(एजेंसी)


