ताजा खबर
सभी पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र जा रहे थे
-उत्तरा विदानी
पिथौरा/महासमुंद, 9 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। रात 2 बजे पिथौरा से 4 किमी दूर ग्राम टेका के पास खड़े ट्रक से एक सूमो गोल्ड टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटनाग्रस्त सूमो (डब्ल्यू बी 60 जे 5598) पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र जा रही थी। वाहन में नौ लोग सवार थे। पांच गंभीर घायलों को मेकाहारा रायपुर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकराकर रोड किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।
पुलिस के अनुसार हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी एनके स्वर्णकार दल बल के साथ घटनास्थल एनएच-53 ग्राम टेका राजू ढाबा के पास पहुंचे। जहां सूमो गोल्ड वाहन डिवाइडर से होते हुए सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे हिस्से में जा धंसा था। वाहन में कुल 9 व्यक्ति सवार थे जो अंदर फंसे हुए थे। फंसे हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया एवं घायलों को 108 वाहन से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया। सभी सूमो सवारों को गंभीर चोटें आई थी एवं कोई भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। इसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक ने अस्पताल पहुंचते रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों के नाम भारत रविदास, मिथुन सिन्हा, समल सिन्हा एवं विजय दास जबकि घायलों के नाम राकेश सिन्हा (20), उत्पल सिन्हा (19), गोकुल सिन्हा (20), चिरंजीव सिंह (22) एवं कृष्णा सिगो (22) गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।



