ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना करीब साढ़े 11 हजार
08-Aug-2020 1:21 PM
प्रदेश में कोरोना करीब साढ़े 11 हजार

मौतें-87, एक्टिव-3002, डिस्चार्ज-8319

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त।
प्रदेश में कोरोना मरीज साढ़े 11 हजार के आसपास पहुंच गए हैं और ये आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीती रात सामने आए 378 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 11 हजार 408 हो गई है। इसमें से 87 मरीजों की मौत हो गई है। 3 हजार 2 एक्टिव हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 8 हजार 319 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। 

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों से नए-नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इसमें रायपुर से सबसे ज्यादा मरीज देखे जा रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 9 बजे नए 298 नए पॉजिटिव की पहचान की गई। इसमें रायपुर जिले से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9-9, महासमुंद से 6, सूरजपुर, जशपुर व सुकमा से 5-5, जांजगीर-चांपा व बस्तर से 4-4, कोरिया व गरियाबंद से 3-3, बालोद, बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 2-2 एवं कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व सरगुजा से 1-1 मरीज शामिल रहे। 

इसके बाद रात 11 बजे 80 और नए पॉजिटिव मिले। इसमें रायपुर जिले से 36, दुर्ग से 19, बस्तर से 10, राजनांदगांव, मुंगेली व सरगुजा से 3-3, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़ से 1-1 मरीज शामिल रहे। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, इनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। दूसरी तरफ, कल पांच महीने के एक बच्चे समेत  10 लोगों की मौत दर्ज की गई। ये सभी मरीज अलग-अलग गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से भी पीडि़त रहे। 

स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण कम होगा, लेकिन इसके नतीजे बाद में सामने आएंगे। फिलहाल सैंपलों की जांच के साथ सैकड़ों पॉजिटिव मिल रहे हैं और ये सभी अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, भर्ती मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। बीती रात में 231 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन बहुत जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। 


अन्य पोस्ट