ताजा खबर

हाई कोर्ट जज के बेटे की सड़क हादसे में मौत
08-Aug-2020 10:18 AM
हाई कोर्ट जज के बेटे की सड़क हादसे में मौत

राजनांदगांव में आज सुबह हाई कोर्ट जज गौतम चौरडिया के बेटे प्रियांश चौरड़िया की एक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गयी. 

प्रियांश सुबह अपनी कार में पेट्रोल भरवाने निकला था, शहर के बाहर  पाताल भैरवी मंदिर के सामने कार एक ट्रेलर की चपेट में आ गयी, और बुरी तरह कुचल गयी. प्रियांश के मौके पर ही मौत हो गयी. अभी कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज व राजनांदगांव निवासी गौतम चौरडिय़ा के सुपुत्र की शनिवार सुबह एक सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि जज के सुपुत्र प्रियांश चौरडिय़ा का सुबह 6 बजे के आसपास राजनांदगांव शहर के नागपुर दिशा में पाताल भैरवी मंदिर के पास नेशनल हाईवे में सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गए।
बताया गया है कि वह अपने कार में पेट्रोल लेने के लिए सुबह घर से निकले थे। इसी बीच एक ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों की मदद से जज के सुपुत्र को बाहर निकाला गया। 


बताया गया है कि मृतक अपनी कार में सवार होकर फ्लाई ओवर से जब गुजर रहा था, उसी दौरान ट्रेलर के पीछे उसकी कार जा घुसी। फ्लाई ओवर से कार को ट्रेलर खींचते हुए पाताल भैरवी मंदिर तक ले गया। बताया गया है कि 112 की टीम ने पीछा करते हुए ट्रेलर को रूकवाया, तब कहीं कार को ट्रेलर से निकाला गया। बताया गया है कि हादसे में प्रियांश चौरडिय़ा की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले की पुलिस जांच कर रही है। 


अन्य पोस्ट