ताजा खबर

आतंकी हमले की तरफ इशारा करने वाला गिरफ्तार
07-Aug-2020 9:51 PM
आतंकी हमले की तरफ इशारा करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 अगस्त।
राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्ट डालने के बाद इसकी शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से की गई थी और बाद में सिटी कोतवाली में प्रदर्शन किया गया।
 
आज दोपहर बिलासपुर के हैदर अली नाम के युवक ने फेसबुक और वाट्सएप पर एक पोस्ट डाला जिसमें मुम्बई आंतकी हमले के आरोपी अजमल कसाब की तस्वीर थी। इसमें उसने लिखा कि लिखकर रख लो 26/11 फिर होगा। देखते ही देखते उसकी पोस्ट शहर के कई वाट्सअप गु्रपों में वायरल होने लगे। राजपूत समाज के अरपांचल उप समिति के अध्यक्ष ठाकुर राजीव सिंह ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा को ट्वीट किया। काबरा ने उन्हें सलाह दी कि वे इस बारे में साइबर सेल से शिकायत करें। 

आईजी की पोस्ट को देखते ही पुलिस अधिकारी खुद ही सक्रिय हो गये। उन्होंने हैदर नाम के तीन लोगों को लाकर थाने में बिठा लिया। जिस फोन नंबर से यह पोस्ट वाट्सएप वायरल हुई थी, उस हैदर अली खान को उन्होंने हिरासत में लिया। इस बीच बड़ी संख्या में राजपूत समाज और भाजपा से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंच गये और उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। साइबर सेल तथा कोतवाली थाने के प्रभारी कलीम खान ने उन्हें बताया कि आरोपी को हिरासत में रख लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। 

शिकायतकर्ता करण सिंह और राजीव सिंह का कहना है कि बिलासपुर सदैव शांत क्षेत्र रहा है। यहां पर सांप्रदायिक सद्भाव रहा है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को माहौल खऱाब करने का प्रयास किया गया है जिसके चलते उन्होंने शिकायत की है। 


अन्य पोस्ट