ताजा खबर
केन्द्र के आंकड़े राज्य से बहुत अधिक शाम तक 370 पॉजिटिव, 184 रायपुर से
07-Aug-2020 8:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अगस्त। राज्य सरकार के शाम 7 बजे तक के आंकड़े कुल 134 कोरोना पॉजिटिव पूरे प्रदेश में बता रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के 7.20 बजे के आंकड़े 370 कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं जिनमें से 184 अकेले रायपुर जिले के हैं। दूसरे नंबर पर बिलासपुर जिला 87 पॉजिटिव के साथ है। इसके बाद दुर्ग 29, गरियाबंद 10, राजनांदगांव और सुकमा-जांजगीर-चांपा 7-7, सरगुजा और जशपुर 6-6, बलौदाबाजार 5, और बेमेतरा, धमतरी 2-2, बालोद, बस्तर, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : शाम 7 तक 134 पॉजिटिव, रायपुर 41, बिलासपुर 28
राज्य शासन का स्वास्थ्य विभाग अभी आज के आंकड़ों की गिनती में लगा है और वह इनकी पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


