ताजा खबर

पिता ने 2 मासूम बेटों को फांसी पर लटका खुदकुशी की
06-Aug-2020 9:13 PM
पिता ने 2 मासूम बेटों को फांसी पर लटका खुदकुशी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अगस्त।
जिले के पिपरछेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मदनपुर में पिता ने दो मासूम बेटों को फांसी पर लटकाकर खुद फांसी लगा ली। 

पुलिस के अनुसार यादराम यादव (40) ने घर के लोगों के बाहर काम करने के जाने के बाद अपने दो मासूम बच्चों को घर के कमरे में लगे म्यार में फांसी लगाकर हत्या कर दी एवं स्वयं भी उसी म्यार में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर में यादराम के माता-पिता एवं उनके छोटे भाई एवं उनकी पत्नी व बच्चे रहते हैं।

मौके पर पीपरछेड़ी थाना पुलिस व एएसपी सुखनंदन राठौर पहुंच कर शव नीचे उतरवाया गया। कल पीएम के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल भेजा जाएगा।

ग्रामीणों के अनुसार बच्चों की उम्र लगभग 5 एवं 7 वर्ष होगी। मृतक की पत्नी 1 महीने पूर्व से मायके गई हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यादराम यादव मानसिक रूप से बीमार था एवं शराब का आदी था जो अक्सर घर में झगड़ा करता था।


अन्य पोस्ट