ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई। प्रदेश में आज रात 10.30 बजे तक 429 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रायपुर के इन मरीजों की लिस्ट देखें तो बड़ी संख्या में शदाणी दरबार से पॉजिटिव निकले हैं. रायपुर के इस धार्मिक स्थल से 30 पॉजिटिव मिले हैं. पिछले दो दिनों से भी यहाँ से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले रहे थे.
रायपुर के बीच मंगलबाजार नाम की बहुत घनी बस्ती, इससे लगे हुए ईदगाहभाटा मोहल्ले से दर्ज़न भर से अधिक पॉजिटिव निकले हैं. चार दिनों से रोज मंगलबाजार , भाठागांव से बड़ी संख्या में पॉजिटिव निकल रहे हैं, आज की लिस्ट में भी दर्ज़न भर से अधिक लोग यहीं के हैं.
आज कोटा क्रेस्ट ग्रीन सोसाइटी के बहुत से लोग पॉजिटिव निकले हैं. दलदल सिवनी के लोग बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले हैं. पुलिस और CRPF के लोग भी पॉजिटिव मिले हैं. देवेंद्र नगर, रामकुंड, पंकज विक्रम अपार्टमेंट-शैलेन्द्र नगर, आमापारा, बैरन बाजार, हनुमान नगर-कालीबाड़ी, संजय नगर, विवेकानंद आश्रम के सामने, पीछे सभी तरफ, महामाई पारा, टिकरापारा, श्याम नगर, डुंडा, चंगोरा भाता, समता कॉलोनी, पुराणी बस्ती-सोनकर पारा, लोधी पारा, medishine hospital राजेंद्र नगर, नई शांति नगर, गृहमंत्री निवास, नया रायपुर, पुराण पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइन, बोरियाखुर्द, डंगनिया, कबीर नगर, आत्मा सिवनी, विजेता काम्प्लेक्स-राजेंद्र नगर, जैसे बहुत से इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.