ताजा खबर

मरकाम की नाराजगी के बाद कोंडागांव एसपी हटे, पर बड़ा जिला मिला...
29-Jun-2020 1:54 PM
मरकाम की नाराजगी के बाद कोंडागांव एसपी हटे, पर बड़ा जिला मिला...

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 जून।
आखिरकार दर्जनभर से अधिक आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। रायपुर एसएसपी शेख आरिफ हुसैन के ईओडब्ल्यू-एसीबी का प्रभार मिलने के बाद हटना तो तय था। मगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की नाराजगी के बाद कोंडागांव एसपी को बदला गया है। ये अलग बात है कि कोंडागांव एसपी बालाजी राव को अपेक्षाकृत बड़े जिले जशपुर का एसपी बनाया गया है। दुर्ग के एसएसपी अजय कुमार यादव को रायपुर का एसएसपी बनाया गया है। 

रायपुर के एसएसपी शेख आरिफ हुसैन अब पूरी तरह ईओडब्ल्यू-एसीबी का काम देखेंगे। राज्य बनने के बाद पहली बार किसी डीआईजी को पूरी तरह ईओडब्ल्यू-एसीबी का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले तक एडीजी अथवा आईजी को ही ईओडब्ल्यू-एसीबी का स्वतंत्र रूप से प्रभार दिया जाता रहा है। कांकेर में 
सीटीजेडब्ल्यू के सेनानी बीएस ध्रुव को एआईजी नक्सल ऑपरेशन पुलिस मुख्यालय का दायित्व दिया गया है। इसी तरह प्रशांत कुमार ठाकुर को राजनीतिक रूप से अहम दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है।  

इसी तरह कोंडागांव एसपी बालाजी राव को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की नाराजगी के बाद हटा दिया गया है। मरकाम ने कोंडागांव एसपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। मगर राव को हटा तो दिया गया है, लेकिन कोंडागांव से बड़े जशपुर जिले का एसपी बनाया गया है। इसी तरह तेज तर्रार पुलिस अफसर यू उदय किरण को कोरबा से हटाकर दंतेवाड़ा में एएसपी बनाया गया है। चर्चा है कि उदय किरण की कार्यप्रणाली पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नाराजगी जताई थी। और उनके तबादले को राजस्व मंत्री की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
रायपुर के एएसपी पंकज चंद्रा को एसपी ईओडब्ल्यू-एसीबी का प्रभार दिया गया है। जबकि यहां पिछले डेढ़ साल से अलग-अलग जांच में अहम भूमिका निभा रहे इंदिरा कल्याण एलेसेला को एसपी बलौदाबाजार-भाटापारा की जिम्मेदारी दी गई है। सुकमा के एएसपी सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। तबादले में एक और खास बात यह रही कि राज्य पुलिस सेवा के अफसर अभिषेक माहेश्वरी को एआईजी इंटेलीजेंस के साथ-साथ क्राइमब्रांच रायपुर का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इससे पहले तक इंटेलीजेंस की पोस्टिंग स्वतंत्र रूप से दिया जाता रहा है। 


अन्य पोस्ट