ताजा खबर

प्रीति नंदूराम
नतीजे में नजर आई ग्रामीण प्रतिभा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10-12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजनांदगांव जिले की ग्रामीण क्षेत्र की दो बालिकाओं ने टॉप-10 की सूची में जगह बनाया है। दोनों ने प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में डोंगरगांव विकासखंड की खुज्जी शासकीय स्कूल की छात्रा प्रीति नंदूराम ने प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है। वह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। जानकारी के अनुसार प्रीति ने 97.51 प्रतिशत लेकर टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। उसके इस सफलता पर खुज्जी में हर्ष की माहौल है। इसी तरह खैरागढ़ विकासखंड के बाजार अतरिया की साधना वर्मा ने 12वीं बोर्ड की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में 95 फीसदी अंक लेकर 10वां स्थान हासिल किया है।
साधना वर्मा
साधना ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी 75 फीसदी अंक हासिल किए थे। गणित संकाय में राज्य में 10वां स्थान की सफलता हासिल करने पर साधना वर्मा ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि वह भविष्य में आईएएस बनकर देश और राज्य की सेवा करना चाहती है। साधना के पिता शासकीय शिक्षक हैं। वह बेटी की कामयाबी पर काफी खुश हैं।
इधर राजनांदगांव जिले में 10-12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे बीते साल की तुलना में बेहतर रहा है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम पिछले साल 75.38 प्रतिशत था। इस साल यह 5 फीसदी अंकों के उछाल के साथ 80.98 प्रतिशत आया है। 10वीं बोर्ड में 23 हजार 822 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 19 हजार 124 उत्तीर्ण हुए हैं। इधर 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम इस साल 86.02 प्रतिशत रहा।
पिछले साल यह 85.47 प्रतिशत था। यानी इस साल आधा फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 12वीं के परिणाम अच्छे आए हैं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 19 हजार 124 सम्मिलित हुए थे। जिसमें 16 हजार 423 उत्तीर्ण हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम ने 'छत्तीसगढ़Ó से कहा कि कठिन चुनौतियों के बीच दोनों बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे उत्साहजनक आए हैं। निश्चित तौर पर कोरोना काल में यह परिणाम शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने में सहायक साबित होगा।