ताजा खबर

अभनपुर की तीनों सेलून दुकानें सील, ग्राहकों की पहचान जारी
23-Jun-2020 1:33 PM
अभनपुर की तीनों सेलून दुकानें  सील, ग्राहकों की पहचान जारी

परिवार वालों की जांच में जुटी हेल्थ टीम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जून।
अभनपुर में बीती रात तीन सेलून संचालकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तीनों सेलून दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके परिवार वालों को हाईरिस्क मानकर प्राथमिकता के साथ जांच में लगी है। इसके बाद उनकी दुकानों में आने वाले ग्राहकों तक यह टीम पहुंचकर जांच करेगी। फिलहाल उनके संपर्क में कितने लोग आए हैं, यह जानकारी नहीं मिल पाई है। 

अभनपुर में तीन सेलून संचालकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां हड़कंप की स्थिति बनी रही। लोग सेलून दुकानों से बचकर आगे निकलते रहे। जो सेलून संचालक पॉजिटिव आए हैं, इनमें से दो की नायकबांधा और एक की अभनपुर में सेलून दुकान हैं। तीनों पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जांच-इलाज जारी है। स्थानीय स्तर पर अब बाकी सभी सेलून दुकानों की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन दुकानों में कब-कब और कौन-कौन लोग बाल कटिंग और सेविंग के लिए आए थे। 

जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जो सेलून संचालक पॉजिटिव आए हैं, उनके साथ काम करने वालों की भी पहचान की जा रही है। सेलून संचालकों के परिवार वालों के बाद इन वर्करों में कोरोना  का खतरा ज्यादा माना जा रहा है। उनकी पहचान की कोशिश भी चल रही है। इसके अलावा सेलून दुकानों में रजिस्टर की व्यवस्था न होने पर यह पता लगाया जा रहा है कि हफ्तेभर में इन तीनों दुकानों में कहां-कहां से कितने लोग आए हैं। माना जा रहा है कि सेलून संचालकों के संपर्क में दर्जनों लोग आकर कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। 


अन्य पोस्ट