ताजा खबर

पुरानी बस्ती टीआई के पिता, सास-ससुर पॉजिटिव, थाना सील
23-Jun-2020 1:06 PM
पुरानी बस्ती टीआई के पिता, सास-ससुर पॉजिटिव, थाना सील

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जून (दोपहर 1 बजे)।
राजधानी रायपुर में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें पुरानी बस्ती टीआई के पिता और सास-ससुर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टीआई के सास-ससुर हाल ही में बिहार से यहां आए हैं। दूसरी तरफ थाने को सील कर पूरे स्टाफ की जांच की जा रही है। फिलहाल और किसी के पॉजिटिव आने की खबर नहीं है। 


अन्य पोस्ट