ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के कोरोना के चपेट में आने के बाद शुरूआती हिस्ट्री में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कोरोनाग्रस्त होने की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमे ने जानकारी में पाया कि कोरोना की गिरफ्त में रहते हुए विधायक साहू ने बेधड़क सैकड़ों लोगों से मेल-मुलाकात की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निदेर्शों से परे विधायक रोज की तरह ग्रामीणों से मिलते रहे। अब स्वास्थ्य महकमे के सामने विधायक के कान्ट्रेक्ट चैन के शुरूआती कड़ी का पता लगाने की कठिन चुनौती खड़ी हो गई है। प्रदेश में किसी विधायक के कोरानाग्रस्त होने का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए है।
बताया जाता है कि विधायक दलेश्वर साहू ने कोरोनाकाल में तमात बंदिशों की परवाह किए बगैर लोगों से मुलाकात का सिलसिला जारी रखा। 7 जून को मटिया गांव में आयोजित एक दशगात्र कार्यक्रम में भी विधायक बेखौफ शामिल हुए। इस गांव में एक युवक के कोराना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टेक्ट सूची में विधायक साहू का नाम पाया था। बताया जाता है कि इसके बाद चरेंटाईन रहने के बजाए विधायक साहू ने राजधानी रायपुर एवं अपने विधानसभा के कई गांवों में जाकर लोगों से भेंट की। बताया जाता है कि प्रदेश सरकार ने सभी विधायकों को अपने दौरे सीमित करने की सलाह दी थी। इस सलाह को दरकिनार करते हुए विधायक आम दिनों की तरह से अपनी राजनीतिक गतिविधियों को बरकरार रखा।
हालांकि विधायक के परिवार और स्टॉफ की रिपोर्ट निगेटिव आने से थोड़ी राहत मिली है। बताया जाता है कि मटिया गांव में दशगात्र में 100 से अधिक लोग जुटे थे। जबकि कोरोनाकाल में वैवाहिक, मृत्यु तथा अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। ऐसे आयोजनों के लिए एसडीएम की अनुमति लेना जरूरी है। इधर राजनांदगांव जिले में कांग्रेस के कई नेता भी विधायक साहू ने संपर्क में रहे हैं। बताया जाता है कि विधायक कोरोना पीडि़त होने की पुष्टि से जिला संगठन के नेताओं की भी नींद उड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक साहू जब कल विधानसभा में एक बैठक के बाद जब लौट रहे थे उसी दौरान कोराना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें मिली। वह इसके बाद राजधानी रायपुर स्थित एम्स में भर्ती हो गए। इस बीच डोंगरगांव शहर और ग्रामीण इलाकों में विधायक द्वारा किए गए दौरों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला जानकारी जुटा रहा है।