ताजा खबर

10वीं 73.62, 12वीं 70.59 फीसदी छात्र उत्तीर्ण
23-Jun-2020 11:18 AM
10वीं 73.62, 12वीं 70.59 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

12वीं में टिकेश, 10वीं में प्रज्ञा प्रथम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 जून।
प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स दफ्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से परीक्षा परिणाम की घोषणा की। 10वीं के 73.62 और 12वीं के 70.59 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि रायपुर की श्रेया अग्रवाल दूसरे और तनु यादव तीसरे स्थान पर रही। इससे परे 10वीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने पहला स्थान प्राप्त किया उसे 100 फीसदी अंक मिले। जबकि बेमेतरा की प्रशांसा राजपूत को 99.33 फीसदी और भारती यादव 98.67 फीसदी पाकर तीसरे स्थान रही।

प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं और इन सभी को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहा। 

लेकिन कोरोना के चलते इन दोनों बड़ी परीक्षाओं के परिणाम देर से घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम, मंडल की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। 

माशिमं सचिव प्रो. व्हीके गोयल का कहना है कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी, उसके अंक आंंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, आंतरिक परीक्षा में जो छात्र अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण होंगे या प्राइवेट परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें न्यूनतम अंक दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ये दोनों परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं। 


अन्य पोस्ट