ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। राजनांदगांव के लखोली बस्ती में चार दिन पहले कोरोना से मृत युवक के संपर्क में आने के बाद बीमार हुए पिता की कोरोना ने जान ले ली। सोमवार शाम को कोरोना की रोजाना की रिपोर्ट में 92 साल के मृत युवक के पिता ने रायपुर एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि लखोली वार्ड में जिले में कोरोना से पहली मौत होने की घटना के बाद मृतक के पिता, भाई, पत्नी व पुत्र समेत पूरे इलाके की कोरोना जांच के लिए लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि लखोली के सेठीनगर के रहने वाले इस अधेड़ को कुछ दिन पहले रायपुर रिफर किया गया था। हालांकि पिता पहले से लकवाग्रस्त थे। माना जा रहा है कि उम्रदराज होने की वजह से वह कोरोना से जंग लडऩे में नाकाम रहे। इसी के साथ राजनांदगांव जिले में कोरोना से मौत की यह दूसरा मामला हैं।
'छत्तीसगढ़' से चर्चा में बताया कि आज हुई मौत कोरोना संक्रमण से रायपुर में हुई हैं। उक्त मृतक का दाह संस्कार रायपुर में ही किया जाएगा। लखोली में लगातार एक ही परिवार में दो की मौत से पूरा इलाका सहम गया है।