ताजा खबर

प्रदेश में आज 46 पॉजिटिव
22-Jun-2020 8:16 PM
प्रदेश में आज 46 पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 जून (शाम 6.00 बजे)।
प्रदेश में आज 46 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। इसमें राजनांदगांव 15, रायपुर 11, कोरबा 6, सूरजपुर 4, बेमेतरा 2, मुंगेली 2, जशपुर 2, कवर्धा 1, बिलासपुर 1, जांजगीर-चांपा 1, और बलरामपुर 1 से पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

राजनांदगांव जिले में आज एक कोरोनाग्रस्त 92 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।

आज राज्य में 66  मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।


अन्य पोस्ट