ताजा खबर

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 5 विधायक क्वॉरंटीन पर...
22-Jun-2020 5:53 PM
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने  वाले 5 विधायक क्वॉरंटीन पर...

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 जून।
राजनांदगांव जिले के कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आने वाले पांच विधायकों को क्वॉरंटीन किया जा रहा है। इन विधायकों के सैंपल भी लिए जाएंगे।
 
बताया गया कि राजनांदगांव जिले के कोरोना पॉजिटिव विधायक सोमवार को विधानसभा कमेटी की बैठक में शिरकत की थी। इस विधायक के साथ बैठक में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, कुलदीप जुनेजा, शिवरतन शर्मा, पारसनाथ राजवाड़े और गुरूदयाल सिंह भी थे। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : नांदगांव में आज 15 नए मरीज, एक विधायक भी संक्रमित

विधायकों का पूरा स्टॉफ भी था। सूत्रों के मुताबिक ये विधायक अब होम क्वॉरंटीन पर जाएंगे। साथ ही एक-दो दिनों में इनका सैंपल भी लिया जाएगा। 


अन्य पोस्ट