ताजा खबर
खेत में मिला चीतल का शव
22-Jun-2020 5:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदा, 22 जून। नगर के समीप एक खेत में आज सुबह एक नर चीतल का शव पाया गया।
वन विभाग के अनुसार आज सुबह बलौदा नगर के पुरैना तालाब के पास एक खेत में एक चीतल मरा पाया गया। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना वनविभाग को दी। बलौदा रेंजर के. एन. जोगी सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर चीतल को लेकर रेंज आफिस लाये। हिरन का पंचनामा बना कर पशुचिकित्सक प्रीति सोनी ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि छलांग लगाने से खेत में लगी बाड़ की तार से सिर पर चोट लगने से मौत हुई है। मृत चीतल का रेंज आफिस परिसर में अंतिम संस्कार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे