ताजा खबर

बौछार से खिल उठी कुदरत...
22-Jun-2020 1:12 PM
बौछार से खिल उठी कुदरत...

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून।
प्रदेश में मानसून के तय समय पर पहुंचने के ऐलान के बाद बारिश की बौछार पड़ते ही सूखे पड़े जंगलों में मानो जान लौट आई। धरती के लगातार बढ़ते तापमान से वनों की घटती आयु की बढ़ती समस्या के बीच प्रकृति भी तप रही है। मानसूनी बूंदों के छींटे पड़ते ही गाढ़े हरे रंग की चादर ओढ़कर प्रकृति की भव्य खूबसूरती अपनी अहमियत से लोगों को वाकिफ भी करा रही है। यह तस्वीर घोर नक्सल प्रभावित गातापार जंगल क्षेत्र के चंगुर्दा घाट के तलहटी के घने जंगल की है। (तस्वीर / छत्तीसगढ़ अखबार / प्रदीप मेश्राम, आज सुबह की तस्वीर)


अन्य पोस्ट