ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जून। माना बस्ती स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल के पालकों ने ऑनलाइन क्लास लगाकर फीस वसूली के लिए दबाव बनाने की शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक 17 जून को कई पालक अपनी फीस एवं ऑनलाइन कक्षा संबंधी शिकायत लेकर पोदार स्कूल पहुंचे। पोदार स्कूल्स एक मुंबई स्थित शैक्षणिक संस्थान है। पोदार स्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा पालकों को उनके बच्चों की फीस देने फोन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे सभी परेशान हैं।
पोदार स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को हम ऑनलाइन शिक्षा दे तो रहे हैं, तो पालकों को फीस तो देनी ही पड़ेगी। पालकों ने स्कूल से अनुरोध किया है कि ऑनलाइन कक्षाओं की फीस न लें। जब हमारा बच्चा स्कूल आएगा, तब हम फीस देना चाहते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई से पालकों पर इंटरनेट का व्यय, बच्चों के लिए लैपटॉप क्रय करने का व्यय और तो और बच्चे के साथ बैठना भी पड़ता है। क्योंकि बच्चों को आधी क्लास समझ में ही नहीं आती। रोज 3 से 4 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की आंखों में जलन एवं इंफेक्शन की समस्या हो रही है।