ताजा खबर

सप्रे स्कूल का स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर देश में नंबर वन बनाने का लक्ष्य: अग्रवाल
11-Sep-2025 8:53 PM
सप्रे स्कूल का स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर देश में नंबर वन बनाने का लक्ष्य: अग्रवाल

बाल कल्याण परिषद की आम सभा, नए लोगो का विमोचन

रायपुर, 11 सितम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष एवं सांसद  बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को परिषद की आम सभा की बैठक में नए लोगो का विमोचन किया गया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि, परिषद के कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं परिणाममूलक बनाना हमारी प्राथमिकता है। सप्रे स्कूल में संचालित स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर को देश में नंबर वन बनाना हमारा लक्ष्य है। राज्य सरकार द्वारा नवा रायपुर में इसके लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है, शीघ्र ही वहां नए भवन का निर्माण प्रारंभ होगा। हमको ज्यादा से ज्यादा लोगों और व्यावसायिक संगठनों को भी जोड़ना पड़ेगा, जिससे परिषद को पर्याप्त फंड मिल सके।

बैठक में महासचिव  चंद्रेश शाह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जैन ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
आम सभा में परिषद से जुड़े पूर्व पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, जो वर्तमान में विभिन्न निगम-मंडलों में दायित्व निभा रहे हैं। इनमें निःसक्तजन वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज,  अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा,  छत्तीसगढ़ स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव सहित  सुभाष अग्रवाल एवं  राजेश अग्रवाल शामिल रहे।

इसके साथ ही, सब जूनियर एंड कैडेट चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कोंडागांव बालिका गृह की सुश्री रंजीता कोरेटी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में चंद्रेश शाह, अशोक त्रिपाठी, श्रीमती इंदिरा जैन सहित प्रदेश भर से परिषद के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट