ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
चीनी सरहद पर हिन्दुस्तान के जिन 20 फौजी अफसर-सैनिकों की शहादत हिन्दुस्तान ने मानी है, और जिनके पार्थिव शरीर आज उनके घरों तक पहुंच जाएंगे, उन्हें चीनी सैनिकों ने बहुत तकलीफदेह तरीके से मारा है। इस लड़ाई में बंदूकों का इस्तेमाल तो नहीं हुआ लेकिन चीनी सैनिकों के जो हथियार बचे हुए हिन्दुस्तानी सैनिक लेकर आए हैं, वे लोहे की छड़ों पर कीलों को वेल्ड करके बनाए गए थे, और उनसे न सिर्फ जख्म पहुंचे, बल्कि उतनी ठंड में भारतीय सैनिकों की पोशाक भी फटी।
यह तस्वीर एक वरिष्ठ युद्ध संवाददाता अजय शुक्ला ने पोस्ट की है जो कि चीन के साथ चल रहे तनाव पर सबसे पहले और सबसे अधिक फिक्र लिखते आए हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि चीन के साथ सरहद पर चल रहे तनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जवानों की शहादत के बाद अपनी खोई हुई आवाज वापिस पा सके।