ताजा खबर
-सीटू तिवारी
पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से सीबीआई जांच कराने की सिफ़ारिश की है.
ये जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है.
सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए नीट छात्रा की हत्या के मामले (केस संख्या- 14/26) को सीबीआई से जांच का आग्रह किया है."
उन्होंने लिखा कि इस घटना पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से जांच निश्चित की जाए.
शुक्रवार को बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने छात्रा के परिवार को मुलाक़ात के लिए अपने आवास पर बुलाया था.
मुलाक़ात के बाद छात्रा की मां ने पत्रकारों को बताया कि डीजीपी ने कहा है कि उनकी बेटी ने 'सुसाइड किया, उसका रेप नहीं हुआ था.'
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.) (bbc.com/hindi)


