ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी । एसीबी ने आज सीएसपीडीसीएल दीपिका कोरबा के सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर को 50 हजार रिश्वत पकड़ा। उसने यह रकम खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के बदले मांगा था। पहली किस्त में 30 हजार रुपए लेते पकड़ा गया।
एसीबी के अनुसार श्यामता टंडन, निवासी ग्राम रलिया, कोरबा ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि ग्राम दर्री, में उसके मित्र के पिता के नाम पर कृषि जमीन है जिसमें ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए मित्र के पिता द्वारा उसे अधिकृत किये जाने पर वह सीएसपीडीसीएल, दीपका (विद्युत विभाग) में ट्रांसफार्मर लगाने आवेदन दिया था।
इसके बाद सीएसपीडीसीएल, दीपका के सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया था। सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर से मिलने पर उनके द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर चालान पटाने के अतिरिक्त नाश्ता पानी के नाम पर 80,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें से 30,000 रू. एडवांस के रूप में ले लिया गया है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज 28 जनवरी को आरोपी सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर को से दूसरी किश्त 50,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


