ताजा खबर
कोयला घोटाला: रानू,समीर, सौम्या और सूर्यकांत तिवारी को नियमित जमानत
28-Jan-2026 4:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राज्य के बाहर रहना होगा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर,28 जनवरी।कोयला घोटाला मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू,समीर विश्नोई,पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी समेत सभी आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है। सभी आरोपियों को राज्य से बाहर रहने की शर्त यथावत रहेगी।
चीफ जस्टिस सूर्यकांत, और जस्टिस जयमाला बागची की पीठ ने आरोपियों की नियमित जमानत पर सुनवाई की।सभी आरोपी पहले अंतरिम जमानत पर बाहर थे और अब उन्हें राज्य से बाहर रहने के भी आदेश दिए गए हैं ।
इस मामले में अभियुक्तों की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे, हर्षवर्धन परगनिया, शशांक मिश्रा, तुषार गिरी और मुक्त गुप्ता ने पैरवी की, जबकि राज्य शासन की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी और राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता रवि शर्मा ने पैरवी की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


