ताजा खबर

खदान संचालन में पाॅवर जनरेशन कंपनी पांचवें वर्ष भी अव्वल
28-Jan-2026 5:04 PM
खदान संचालन में पाॅवर जनरेशन कंपनी पांचवें वर्ष भी अव्वल

65 खदानों मे थी स्पर्धा, 7 श्रेणियों में अग्रणी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी
।  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की गारे पेलमा खदान तीन को सर्वश्रेष्ठ खदान संचालन के क्षेत्र मे विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 7 पुरस्कारों से नवाजा गया है।जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस. के. कटियार एवं उनकी टीम ने छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डाॅ रोहित यादव(आईएएस) को यह ट्रौफियां सौंपा। डाॅ रोहित यादव ने उत्पादन कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी ।

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ महानिदेशालय खान सुरक्षा द्वारा वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 में गारे पेलमा खदान तीन को इन मापदंडों पर उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिए 7 पुरस्कार प्राप्त हुए। ओवरआल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) की क्षेणी में गारे पेलमा खदान तीन पिछले पांच वर्षों से खदान संचालन में सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के पालन मे उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर रहा हैं।
बैकुंठपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 65 खानों के कामकाज का मूल्यांकन किया गया  जिसमें स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के खदान को ओवरआल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) की क्षेणी में प्रथम साथ ही सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान,एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) , इलुमिनेशन(मांइस में लाइट व्यवस्था) मे भी प्रथम पुरस्कार एवं माईन वर्किंग,डंप मैनेजमेंट,रिक्लेमेशन एवं अफाॅरेस्टेशन , सर्वेक्षण श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है ।


अन्य पोस्ट