ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 जनवरी। बुधवार सुबह बस्तर जिला न्यायालय के ई-मेल पर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा के मद्देनजऱ एहतियाती कदम उठाए गए। जानकारी मिलने पर बस्तर पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा न्यायालय परिसर की जांच शुरू की गई।
अधिवक्ताओं के अनुसार, यह धमकी एक अज्ञात ईमेल आईडी से प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा कारणों से न्यायालय परिसर में मौजूद न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों को बाहर निकालकर परिसर को अस्थायी रूप से खाली कराया गया।

पुलिस अधीक्षक बस्तर मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उनके निर्देश पर पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता परिसर की तलाशी में जुटा है। सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, ईमेल के स्रोत की जांच तकनीकी टीम द्वारा की जा रही है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार का एक ईमेल राजनांदगांव जिला न्यायालय और सरगुजा के जिला एवं सत्र न्यायालय को भी प्राप्त हुआ है, जिसके बाद वहां भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और न्यायालय परिसर की जांच शुरू की गई।


