ताजा खबर

दो सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौत
28-Jan-2026 2:47 PM
दो सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौत

 धान लोड ट्रैक्टर की टक्कर और गाड़ी की चपेट में हुई मौैतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर/लखनपुर, 28 जनवरी।
सरगुजा जिले में बीती रात हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। घटनाओं के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
पहली घटना उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलबा मोड़ के पास रात करीब 9 बजे की है। लखनपुर से उदयपुर के डांडगांव की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक सामने से आ रहे धान लोड ट्रैक्टर से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सडक़ से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान महेंद्र यादव निवासी परपटिया, मैनपाट तथा विजय लाल यादव निवासी अरगोती के रूप में हुई है। दोनों युवकों की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल धान लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। बुधवार को सीएचसी उदयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

वहीं दूसरी घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडिंग के सामने हुई। मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एक अज्ञात वाहन ने सडक़ किनारे चल रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जियाउद्दीन अंसारी पिता कलामुद्दीन अंसारी, निवासी वार्ड क्रमांक 5 लखनपुर के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है। 


अन्य पोस्ट