ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जनवरी। सरगुजा के जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बुधवार को हडक़ंप मच गया। धमकी जिला न्यायाधीश के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर प्राप्त हुई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।
सूचना पर सरगुजा एसपी, एएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ जिला न्यायालय परिसर पहुंचे। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे परिसर की सघन तलाशी ली। इस दौरान न्यायालय आने-जाने वाले लोगों एवं वाहनों की कड़ी जांच की गई। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। हालांकि एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय से एक सिक्योरिटी थ्रेट संबंधी ई-मेल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल, बम स्क्वायड एवं डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर तैनात की गई। ई-मेल आउटलुक प्लेटफॉर्म से भेजा गया है, जिसकी तकनीकी जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि ई-मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे क्या उद्देश्य है।
फिलहाल, सरगुजा जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए गए हैं और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।


