ताजा खबर

अजीत पवार का निधन अत्यंत दुःखद, हृदयविदारक- साय
28-Jan-2026 11:08 AM
अजीत पवार का निधन अत्यंत दुःखद, हृदयविदारक- साय

रायपुर, 28 जनवरी। बारामती में हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री  अजित पवार समेत अन्य लोगों के  निधन को  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने  अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक कहा है। साय ने अपने संदेश में कहा कि श्री अजित पवार का सम्पूर्ण जीवन कृषक कल्याण, जनसेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहा। उनका असमय देहावसान न केवल उनके परिजनों एवं समर्थकों के लिए, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की अद्भुत शक्ति प्रदान करें।


अन्य पोस्ट