ताजा खबर

मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने की सौजन्य मुलाकात
27-Jan-2026 9:46 PM
मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज निवास कार्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री चौहान का बस्तर आर्ट प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान  श्री चौहान ने छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा‘नियद नेल्लानार’ योजना के अंतर्गत आवास से वंचित परिवारों को पीएम आवास पक्के आवास उपलब्ध कराने की पहल की प्रशंसा की।

इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्कूल शिक्षा मंत्री  गजेंद्र यादव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव  राहुल भगत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट