ताजा खबर

पिटबुल के पालक डा अक्षत राव के घर नोटिस चस्पा, निगम भी करेगा एफ‌आईआर
27-Jan-2026 9:47 PM
पिटबुल के पालक डा अक्षत राव के घर नोटिस चस्पा, निगम भी करेगा एफ‌आईआर

रायपुर, 27 जनवरी। अनुपम नगर कालोनी के लोगों ने मे पिटबुल कुत्ते को टर्मिनेट करने या हटाने की मांग को लेकर पालक डा अक्षत राव के घर के सामने प्रदर्शन किया।

बार-बार बुलाने के बाद भी घर से  कोई भी बाहर नहीं निकला। इस पर नगर निगम ने अक्षत राव के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।अब नगर निगम भी कुत्तों के मालिक के खिलाफ एफआईआर करेगा।

तीन दिन पहले कुत्तों ने घर आए एक युवक को घुटनों के नीचे काट कर लहूलुहान कर दिया था। इस पर युवक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया था।
इस पिटबुल कुत्ते ने एक साल में आठ लोगों पर हमला कर चुका था।

निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 273 के अंतर्गत नोटिस जारी कर प्रतिबंधित पिटबुल नस्ल के पालतु कुत्तें को तत्काल सुरक्षित रूप से हटाने अथवा पूर्णतः नियंत्रण अवस्था बांधकर, बाड़ेबंदी कर रखने के  निर्देश दिए हैं।अन्यथा की स्थिति में अधिनियम अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।


अन्य पोस्ट