ताजा खबर
पटाखे वाले सायलेंसर लगे 65 बुलेट जब्त, 5000-5000 हजार जुर्माना भी
27-Jan-2026 9:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 जनवरी। बाइक, बुलेट में पटाखे जैसे तेज आवाज करने वाले मोडिफाई सायलेंसर लगाने वाले चालकों के विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया।
यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख मार्गो में चेकिंग पाइंट लगाकर मोडिफाई सायलेंसर लगे 65 बुलेट को जप्त किया । सभी से मोटरयान अधिनियम के तहत 5000-5000 हजार रूपये जुर्माना भुगतान करने के उपरांत मोडिफाई सायलेंसर को जप्त किया गया। वाहन स्वामियों को मानक सायलेंसर लाकर लगवाने के उपरांत ही वाहन दिया गया।
बता दे कि कुछ बुलेट मालिक लापरवाही पूर्वक अवैध तरीके से मोडिफाई सायलेंसर लगाकर चलते हैं। सड़क पर चलते समय अचानक पटाखे की आवाज निकालने लगते है जिससे दूसरे वाहन चालकों में भय एवं डर का माहौल व्याप्त हो जाता है। वाहन चालक अचानक तेज आवाज से घबराकर अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिस पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया था।
पुलिस ने राजधानी के आटो पार्ट्स एवं बुलेट वाहन विक्रेताओं से कहा है कि अमानक एवं सड़क पर असुरक्षित करने वाले सामग्री का विक्रय न करें अन्यथा मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत फर्मो के खिलाफ भी कार्यवाही की जावेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


