ताजा खबर
पांच थाना इलाकों में पुलिस ने बैंकों की चेकिंग की
27-Jan-2026 8:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 जनवरी। मंगलवार को पुलिस ने नॉर्थ जोन क्षेत्रांतर्गत थाना उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, खमहारडीह एवं पंडरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न बैंकों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा बैंक प्रबंधन एवं कर्मचारियों को सीसीटीवी कैमरों को नियमित रूप से चालू रखने, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने, नकद लेन-देन के समय विशेष सावधानी बरतने, संबंधित थाना व थाना प्रभारी का नंबर चस्पा करने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए। बैंक सुरक्षा गार्डों को भी सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने एवं निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे बैंकिंग कार्य के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने पर जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


