ताजा खबर
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा (बाएं से दाएं)इमेज स्रोत,X/@NARENDRAMODI
यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस दौरे को भारत और यूरोपियन यूनियन के लिए अहम बताया है.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "भारत को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मेज़बानी करने का सौभाग्य मिला."
"उनकी मौजूदगी भारत-यूरोपियन यूनियन पार्टनरशिप की बढ़ती ताक़त और साझा मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है."
पीएम मोदी ने लिखा कि एंतोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन का यह दौरा भारत और यूरोप के बीच अलग-अलग सेक्टरों में सहयोग को और गति देगा. (bbc.com/hindi)


