ताजा खबर
नागपुर जाने ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री से नगद, मोबाइल लूटा
26-Jan-2026 5:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 जनवरी। सोमवार को रेलवे स्टेशन पर एक यात्री लूट का शिकार हुआ । नहरपारा निवासी गजालुद्दीन सुबह नागपुर जाने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसके साथ अज्ञात लुटेरों ने मारपीट की और लूटपाट की। युवक को इस हमले में सिर में चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति गजालुद्दीन के पास पहुंचे और चाकू से हमला कर उसकी 8 हजार रुपये नगदी और एक मोबाइल लूट लिया। और फरार हो गए। घायल युवक को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि घटना गणतंत्र दिवस के दिन स्टेशन पर हुई, जब प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी। कई यात्री इस हमले को देखकर डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


