ताजा खबर
एथेनिक शो रुम 'परंपरा ' का उदघाटन
25-Jan-2026 9:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 जनवरी। कपड़ा मार्केट पंडरी स्थित पारस प्लाजा, टेक्सटाइल मार्केट में शनिवार एथेनिक वेयर का शो रुम परंपरा का शुभारंभ हुआ। शो रुम के युवा संचालक हर्षित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन शो रुम में वर्तमान समय में बाजार में चल रहे डिजाइनर शूट्स, शेरवानी , इंडोवेस्टर्न , कुर्ता पैजामा ,जैकेट , रेडीमेड धोती के अलावा ब्रांडेड शूटिंग,शॉर्टिंग कुशल कारीगरों के द्वारा सिलाई सुविधा के साथ उपलब्ध कराया है।
हर्षित जैन ने आगे बताया कि पुरुषों के एथेनिक वस्त्रों के अलावा महिलाओं हेतु " लवली लुक्स " में वेडिंग कलेक्शन में नवीनतम डिजाइनों में घाघरा ओढ़ना, चुन्नी घाघरा, सलवार सूट्स एवं साड़ियों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


