ताजा खबर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मीडिया समिति के अध्यक्ष अमजद हुसैन ने शनिवार को कहा है कि भारत में खेलना हमारे लिए सुरक्षित नहीं है और यह फ़ैसला सरकार का बताया है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमजद हुसैन ने कहा, "हमने सरकार से बात की है. सरकार ने कहा है कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाना हमारे लिए सुरक्षित नहीं होगा, न खिलाड़ियों के लिए, न पत्रकारों के लिए और न ही टीम के साथ जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए."
उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में हमने अनुरोध किया था कि हमारे मैच श्रीलंका में कराए जाएं. लेकिन कई दौर की बैठकों के बावजूद आईसीसी ने इस पर सहमति नहीं दी."
अमजद हुसैन ने कहा कि चूंकि यह सरकार का फै़सला है और आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए उनके पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं.
उन्होंने कहा, "सुरक्षा कारणों की वजह से भारत में खेलना हमारे लिए सुरक्षित नहीं है, और इसी वजह से यह फैसला लिया गया है."
अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में बांग्लादेश के खेलने से इनकार करने के बाद शनिवार को आईसीसी ने उसकी जगह स्कॉटलैंड के टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है.
आईसीसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि स्कॉटलैंड की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह खेलेगी.
बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी. उसने कहा था कि ये मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं, जो इस टूर्नामेंट का सह-मेज़बान है.
टी-20 वर्ल्ड कप 7 फ़रवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहा है. पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
इस हफ्ते की शुरुआत में आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग ख़ारिज कर दी थी. (bbc.com/hindi)


