ताजा खबर

व्यापार समझौते युवाओं के लिए नये अवसर खोल रहे: प्रधानमंत्री मोदी
24-Jan-2026 7:38 PM
व्यापार समझौते युवाओं के लिए नये अवसर खोल रहे: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 24 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत देश के भीतर और विदेश में युवाओं के लिए नये अवसर पैदा करने के वास्ते विभिन्न देशों के साथ व्यापार और आवागमन संबंधी समझौते कर रहा है।

मोदी ने यह बात 18वें रोजगार मेले में कही, जहां उन्होंने विभिन्न सरकारी नौकरियों के 61,000 नियुक्ति पत्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सौंपे।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत कई देशों के साथ व्यापार और आवागमन संबंधी समझौते कर रहा है। ये व्यापार समझौते देश के युवाओं के लिए नये अवसर लेकर आ रहे हैं।’’

मोदी ने कहा कि दुनिया में युवाओं की सबसे अधिक संख्या भारत में है और उनकी सरकार देश के भीतर और विदेश में युवाओं के लिए नये अवसर पैदा करने के प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले अभ्यार्थियों से अपील की कि वे इन्हें (नियुक्ति पत्रों को) राष्ट्र निर्माण में शामिल होने के निमंत्रण और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करने की प्रतिज्ञा के रूप में लें।

मोदी ने युवाओं से पिछले वर्षों में सरकारी कार्यालयों में अपने अनुभवों को याद करने को कहा और उनसे आग्रह किया कि वे अपने कार्यकाल के दौरान नागरिकों को ऐसी कठिनाइयों का सामना न करने देने का संकल्प लें।

मोदी ने युवाओं से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय ‘नागरिक देवो भव’ (नागरिक भगवान के समान है) के आदर्श वाक्य के साथ काम करने का भी आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में सरकार ने आधुनिक बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व निवेश किया है, जिससे निर्माण से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि भारत की स्टार्टअप पारिस्थितिकी का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिसमें लगभग दो लाख पंजीकृत स्टार्टअप 21 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।

मोदी ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया’ ने एक नयी अर्थव्यवस्था का विस्तार किया है, जिसमें भारत एनिमेशन, डिजिटल मीडिया और कई अन्य क्षेत्रों में एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश ने जीवन और व्यापार, दोनों को आसान बनाने के उद्देश्य से सुधार की रफ्तार पकड़ ली है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में अगली पीढ़ी के सुधारों से युवा उद्यमियों और लघु एवं मध्यम उद्यमों को लाभ हुआ है, जबकि ऐतिहासिक श्रम सुधारों ने श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा को मजबूत किया है, जिससे व्यवसायों को भी फायदा हुआ है।

मोदी ने रेखांकित किया कि नये श्रम कानूनों ने सामाजिक सुरक्षा के दायरे को विस्तृत और सशक्त बनाया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को साकार करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है।

बयान में कहा गया कि इसकी शुरुआत के बाद से देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के जरिये 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

बयान के मुताबिक, 18वां रोजगार मेला देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किया गया और भारत के सभी हिस्सों से चयनित नव-नियुक्त कर्मचारी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल हुए।

नव-नियुक्त कर्मी गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग आदि में सेवाएं देंगे। (भाषा)


अन्य पोस्ट