ताजा खबर

रोजगार सहायक ने उड़ाए नोट, वीडियो वायरल, बर्खास्त
24-Jan-2026 7:42 PM
रोजगार सहायक ने उड़ाए नोट, वीडियो वायरल, बर्खास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोरिया, 24 जनवरी।
जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत एक सरकारी स्कूल परिसर में मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रोजगार सहायक जिंदरसाय सोनवानी को सार्वजनिक स्थान पर नोट उड़ाते हुए देखा गया, जिसके बाद यह मामला मीडिया में भी सुर्खियों में रहा।

घटना को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत सोनहत द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के तहत कदाचार की श्रेणी में आता है, जो एक लोक सेवक के आचरण के सर्वथा विपरीत है और इससे शासन की छवि धूमिल हुई है।

प्रशासन द्वारा पहले संबंधित रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन प्राप्त जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से पृथक कर दिया गया।

जनपद पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय दायित्वों का निर्वहन करते समय अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

 


अन्य पोस्ट