ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी । केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल वू के तत्वावधान में माय भारत, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कल रविवार को राज्य स्तर पर एक भव्य मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने में अधिकाधिक युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता हेतु प्रेरित करना है। यह रैली कृषि विश्वविद्यालय से प्रारम्भ होगी, जिसमें युवाओं, माय भारत स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं तथा जनसामान्य की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने विशेष अपील की है।
इस अवसर पर अर्पित तिवारी, उप निदेशक, माय भारत, ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि युवाओं से आग्रह किया कि वे 25 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में रैली में सम्मिलित होकर “माय भारत – माय वोट” का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे MY Bharat Portal पर स्वयं को पंजीकृत (रजिस्टर) कर माय भारत के साथ सक्रिय रूप से जुड़ें, ताकि देश निर्माण से जुड़ी विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों में सहभागिता कर सकें।


