ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी । दक्षिण पूर्व, दपूमरे और ईको रेलवे कर्मचारी सहकारी साख समिति यानी रेलवे अर्बन बैंक कोलकाता में 2023 को अवैध तरीके से नियुक्त 17 लोगों को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया गया है।
बताते चले कि बैंक प्रबंधन ने इन सभी को कुछ माह पहले ही टर्मिनेट करने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी कर पंद्रह दिन में जवाब मांगा था।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले है चेयरपर्सन और अन्य उच्च पदाधिकारी सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली से मिलकर लौटे थे और उसके बाद ही यह बड़ी कार्यवाई की गयी है।
विदित है कि पूर्व बोर्ड आफ डायरेक्टर का कार्यकाल 2015 मे ही समाप्त हो चुका था तथा केन्द्रीय को-ऑपरटिव रजिस्ट्रार ने पत्र देकर पूर्व बोर्ड आफ डायरेक्टर को कोई भी नीतिगत निर्णय लेने, नई नियुक्ति करने आदि पर रोक लगाई थी साथ ही हाईकोर्ट मुंबई और पूर्व के कई न्यायालय ने भी स्पष्ट किया था कि जिस बोर्ड आफ डायरेक्टर का कार्य काल खत्म हो गया है वह कोई भी नियुक्ति करने का अधिकार नहीं रखता है लेकिन इसके विरुद्ध जाकर पूर्व बोर्ड आफ डायरेक्टर ने अपने सगे संबंधी, करीबी और घनिष्ठ लोगों को फर्जी और अवैध तरीके से नियुक्त कर दिया था जिस बड़ी कार्यवाई करते हुए यह निर्णय नये बोर्ड आफ डायरेक्टर द्वारा लिया गया है।
आने वाले समय मे पूर्व डायरेक्टर के उपर कार्यवाई की प्रक्रिया चल रही है तथा फॉरेंसिक आडिट टीम द्वारा लगातार नये नये खुलासे किये जा रहे हैं।


