ताजा खबर
अफसरों की कार्यप्रणाली पर सांसदों की खरी-खरी, पारदर्शिता और समन्वय पर जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत बिलासपुर रेलवे परिसर में संसद सदस्यों की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश जांगड़े, सांसद चिंतामणि महाराज, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद, सांसद प्रतिनिधिगण, रेलवे के महाप्रबंधक, बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रेलवे प्रशासन की जवाबदेही में कमी और जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित समन्वय के अभाव पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि रेलवे जैसी जनसेवा संस्था में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और समयबद्ध निर्णय अनिवार्य हैं, ताकि आम यात्रियों का भरोसा बना रहे।
साहू ने बिलासपुर पार्सल कार्यालय में कथित अनियमितताओं, बुधवारी बाजार से जुड़े लंबित प्रकरणों, सिरगिट्टी क्षेत्र में नगर निगम से संबंधित एनओसी की समस्या, कटघोरा–डोंगरगढ़ नई रेलवे लाइन तथा तिफरा–सिरगिट्टी और व्यापार विहार क्षेत्र की कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
उन्होंने अनारक्षित यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने, बुधवारी बाजार के व्यापारियों को आवश्यक सहूलियत देने, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति, नई रेलवे परियोजनाओं की स्थिति, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं और स्टेशनों पर यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
बैठक में बिल्हा-पेंड्रा मार्ग पर ट्रेनों के ठहराव, बिलासपुर में पूर्व में हुई रेलवे दुर्घटनाओं, बिलासपुर-अयोध्या और बिलासपुर-आबू रोड के लिए नई यात्री ट्रेन सेवाओं की मांग, साथ ही स्टेशनों में अवैध पार्किंग शुल्क वसूली जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को जनहित से जुड़े सभी विषयों पर त्वरित, ठोस और परिणामोन्मुख कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों और व्यापारिक वर्ग को वास्तविक राहत मिल सके।


