ताजा खबर

तालाब के किनारे पेड़ पर लटकी मिली एक लाश
23-Jan-2026 11:31 AM
तालाब के किनारे पेड़ पर लटकी मिली एक लाश

रायपुर, 23 जनवरी। राजधानी के नरैया तालाब के किनारे एक लाश मिली है। लाश तालाब किनारे एक पेड़ पर लटकी मिली है।मृतक की पहचान नहीं हुई है। मृतक युवक है या युवती यह भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि मृतक ने पहनावा युवकों साथ पहना है।  प्रत्यक्षदर्शियों ने आयु लगभग 10-20 वर्ष के आसपास बताई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि मृतक ने वहीं फंदा लगाया या कहीं और जान लेने के बाद लाकर लटकाया गया। सुबह तालाब किनारे मार्निंग वॉकर ने लाश देख कर टिकरापारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी पड़ताल कर रही है। थाना संपर्क करने पर बताया गया कि जांच अधिकारी मौके पर हैं।


अन्य पोस्ट